हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी की एक दिवसीय बैठक रविवार को नगर निगम सभागार में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत दिवंगत ऐक्टू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा बहुगुणा को मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगें न मानी गईं तो विधानसभा सत्र के दौरान आशाएं देहरादून में डेरा डालेंगी। मुख्य वक्ता स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार एमएलसी शशि यादव ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ आशाओं को एक समान मानदेय तक नहीं दे रही है। कोरोना काल में आशाओं ने जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई, फिर भी सरकार उनका हक नहीं देना चाहती। उन्होंने नए श्रम कोड को श्रमिक विरोधी बताते हुए कहा कि ...