काशीपुर, नवम्बर 10 -- काशीपुर, संवाददाता। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें आशाओं को गर्भवती और नवजात शिशुओं की देखभाल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 'किलकारी' और 'मोबाइल अकादमी' कार्यक्रम की जानकारी दी गई। कार्यशाला में अरमान संस्था के प्रतिनिधि डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि 'किलकारी' एक निशुल्क मोबाइल सेवा है, जिसके माध्यम से गर्भवती और धात्री महिलाओं को 72 सप्ताह तक स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक संदेश भेजे जाते हैं। लाभार्थी 14423 नंबर पर कॉल करके भी संदेश सुन सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके दीक्षित ने कहा कि आशा कार्यकर्ता लाभार्थियों तक इस सेवा की जानकारी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएं। कार्यशाला में कार्यक्रम अधिकारी एमके सिंह, जिला स...