मैनपुरी, मार्च 19 -- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बुधवार को महिला-पुरुष नसबंदी की प्रगति पर डीएम अंजनी कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन हो, स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप आयोजित कर महिला-पुरुष नसबंदी के लक्ष्यों के साथ अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन के लक्ष्यों की पूर्ति की जाए। स्वास्थ्य केंद्र बेवर, कुरावली में आशाओं के मानदेय के भुगतान की प्रगति ठीक न मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पुरुष नसबंदी के वार्षिक लक्ष्य 21 के सापेक्ष मात्र 5, महिला नसबंदी के वार्षिक लक्ष्य 1282 के सापेक्ष अब तक 911 की ही पूर्ति की गई है। जबकि गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन के लक्ष्य 13240 के सापेक्ष 10056 की पूर्ति हुई है। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में पता चला कि वार्षिक लक्ष्य 23929 के सापेक्ष अ...