गाज़ियाबाद, अप्रैल 28 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल के गैर संचारी विभाग में चल रहे आशा कार्यकर्ताओं के आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण में जिला प्रशिक्षक डॉ पवन कमारी और सतीश डोभाल ने नव चयनित आशाओं के पहले बैच को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में प्रसव के पूर्व जांच, प्रसव की बाद देखभाल और टीकाकरण, शिशु देखभाल, एनटीसीपी, केएमसी की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मातृत्व मृत्यु दर घटाने के लिए आशाओं को ट्रेनिंग दी गई। सोमवार को सभी आशाओं को प्रमाण पत्र भी बांटे गए। इस अवसर पर रिचा, ममता, अनिशा, संध्या, रुचि, पुष्पा, गीतांजलि, बरखा, सोनिया आदि आशाएं उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...