पीलीभीत, मार्च 4 -- उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के आहृवान पर पूरनपुर सीएचसी में मंगलवार को आशाओं ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएचसी प्रभारी को दिया। आशाओं ने बजट का विरोध करते हुए पत्रक भी जलाए। उन्होंने मांगों की जल्द सुनवाई न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारी आशाओं का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी बजट में आशाओं का कतई ध्यान नहीं रखा गया है। लंबे समय से चली आ रही आशाओं की मांगों को अनसुना किया गया है। आरोप है कि प्रदेश में आशा कर्मियों के कार्यों के सापेक्ष मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में बेखौफ वसूली, बेनामी खातों में धन का स्थानांतरण और नीवीनीकरण का खेल जारी है। महंगाई के दौर में नाममात्र के मानदेय पर आशाएं जिम्मेदारी निभा रही हैं। जबकि उनके सामने आर्थिक समस्या है...