आजमगढ़, अगस्त 31 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम सहित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की। डीएम को अवगत कराया गया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद को प्रदेश में चौथा रैंक मिला है। जिस पर जिलाधिकारी ने संतुष्टि व्यक्त किया। परन्तु आयुष्मान भारत के अंतर्गत लंबित भुगतान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को नोटिस देने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित भुगतान का नियमानुसार निस्तारण करें। अन्त्योदय कार्ड धारकों का शत प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शून्य प्रसव कराने वाली 38 आशाओं के खिलाफ का...