मैनपुरी, सितम्बर 17 -- नगर स्थित सीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और अपनी जांच भी कराई। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। पहले की सरकारों में इन योजनाओं में गड़बड़ी होती थी लेकिन अब महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने आशाओं से ईमानदारी से कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि आशाएं केवल नौकरी नहीं बल्कि समाजसेवा कर रही हैं। कैंप में आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य स्टॉल लगाए गए, जहां गर्भवती म...