जहानाबाद, अक्टूबर 21 -- अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोगों को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित प्राथमिक स्वास्थ्य परिसर किंजर में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निदेश के आलोक में स्वच्छ, शांतिपूर्ण, सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, निष्पक्ष एवं शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य परिसर किंजर में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ता, ममता एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित कर्मियों ने हम सब मतदान करेंगे का संकल्प लेते हुए शपथ ली और कहा कि सभी आगामी 11 नवम्बर को होने वाले बिहार विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिका...