मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । स्वास्थ्य विभाग के अधीन जिले में कार्यरत आशा कार्यकर्ता और फैसिलेटर सहित उनके परिवार के सदस्यों का भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक द्वारा सिविल सर्जन को पत्र निर्गत किया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कार्यरत आशा एवं फैसिलेटरों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश विभाग से प्राप्त हुआ है। विभागीय पत्र के आलोक में आयुष्मान भारत योजना की जिला समन्वयक को आवश्यक निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...