चम्पावत, जुलाई 10 -- डीएम मनीष कुमार ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाली आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाएगा। खसरा और रूबेला उन्मूलन अभियान को लेकर हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने ये बात कही। गुरुवार को कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम ने जिले में संचालित आरोग्य मंदिरों, टीकाकरण उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण अभियान जन जन तक पहुंचाने के लिए शिक्षा, श्रम, पंचायती राज, सभी एसडीएम और बीडीओ को समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। डीएम ने एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीकाकरण अभियान की रीढ़ बताया। कहा कि बेहतर कार्य करने वाली कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में डब्लूएचओ की डॉ.. मीनाक्षी, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडे, सीईओ मेहरबान सिंह...