फिरोजाबाद, अगस्त 5 -- जनपद के खैरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आशा, एएनएम और आशा संगिनी सोमवार सुबह जिला मुख्यालय पर पहुंची। उन्होंने एमओआईसी डॉ. कृति गुप्ता पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय को सौंपा। उनका कहना है कि एमओआईसी का रवैया ठीक नहीं है। अवकाश मांगने पर फटकार लगाई जाती है। विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अभी तक उनका कहीं दूसरे स्थान पर तबादला नहीं किया है। सभी ने एक स्वर में कहा कि एमओआईसी पिछले चार माह से तैनात हैं। इससे पहले वे उसायनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात थीं। जहां शिकायत के आधार पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने उनका खैरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तबादला कर दिया। एमओआईसी के रवैया में परिवर्तन नहीं हुआ...