एटा, जून 28 -- जनपद में एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी, सफल बनाने के लिए कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीएम प्रेम रंजन सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए साफ-सफाई, जनजागरूकता, जलजनित बीमारियों की निगरानी तथा त्वरित उपचार व्यवस्था अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग टीम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से घर-घर जाकर बीमार व्यक्तियों की पहचान, संदिग्ध मामलों की जांच, तथा दवाइयों का वितरण सुनिश्चित किया जाए। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से बुखार के रोगियों पर निगरानी रखी जाए। बैठक में सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र, सीएमओ डा. यूके त्रिपाठी, सीएमएस मेडिकल कॉलेज डा. एस. चन्द्रा, डीपीआरओ प्...