सीवान, मई 6 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले की आशा, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को भी अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। सभी का नाम विभाग के पोर्टल पर जोड़ दिया गया है। बताया गया है कि सभी का जल्द ही ई-गोल्डेन कार्ड भी बनाया जाएगा। इससे सभी बीमार पड़ने पर सरकार की ओर से मिलने वाली मुफ्त पांच लाख रुपये कैशलेश बीमा का लाभ ले सकेंगे। ई-गोल्डेन कार्ड बनाने की भी कवायद शुरू कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लाभार्थियों के लिए इस योजना की शुरूआत 2018 में की गयी थी। करीब 14 लाख 17 हजार 553 लाभार्थियों ने बनवाया ई-गोल्डेन कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को मुफ्त इलाज देने की सुविधा प्रदान की जाती है। लाभार्थी को ई-गोल्डेन कार्ड बनावाना पड़ता है, कार्ड बनवाने के साथ ही पांच ...