वाराणसी, सितम्बर 1 -- चिरईगांव, संवाद। चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार में बीते गुरुवार रात 28 वर्षीय अनिल कुमार की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने युवक के पड़ोसी को मामले में गिरफ्तार किया है। घटना के पीछे आशनाई और जमीन विवाद वजह बताई जा रही है। पुलिस देर रात तक उससे पूछताछ करती रही। अनिल कुमार रोज की तरह खाना खाने के बाद घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित पेड़ के नीचे चारपाई पर सोने गया था। देर रात गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया गया। घायल अवस्था में वह खुद ही घर के दरवाजे तक पहुंचा था, इसके बाद वहीं गिर गया। परिजन जब तक अस्पताल लेकर जाते, उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस आशनाई तथा जमीन के विवाद को आधार बनाकर छानबीन में जुटी थी। इस बीच पड़ोस के ही एक युवक पर संदेह हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ क...