फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद। सेक्टर-15ए स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में 13वां श्री हरि अंतर स्कूल विज्ञान प्रश्नोत्तरी, टेड्स टॉक और टेक टास्क का शनिवार को आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एनसीआर के लगभग 25 स्कूलों के नौवीं से ग्यारहवीं कक्षा के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंतर स्कूल विज्ञान प्रश्नोत्तरी में आशना, गगनदीप और अंजलि की टीम प्रथम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की निदेशक इंदिरा लोहिया, प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता, मनस्कृति स्कूल की निदेशक मनीषा गुप्ता एवं प्रधानाचार्य पूजा आहूजा, प्रसिद्ध शिक्षाविद् आभा मित्तल तथा विद्या निकेतन स्कूल के प्रधानाचार्य अलोक वार्ष्णेय ने मां शारदा के चरणकमल में द्वीप प्रज्वलित कर किया। इंदिरा लोहिया ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी कल के वैज्ञानिक हैं तथा व...