आगरा, नवम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र में गोली मारकर की गई आवेश की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने घटना को अंजाम देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे आला कत्ल के रूप में दो तमंचा, दो कारतूस, घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मृतक व उसके चाचा के बीच चले आ रहे विवाद का फायदा उठाकर घटना को योजना बद्ध तरीके से घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि गत 23 नवम्बर को हरिश्चंद्र शाक्य पुत्र रामप्रसाद निवासी खरपरा गंजडुंडवारा ने थाना में तहरीर देकर बताया कि गत 22 नवम्बर को उसका बेटा आवेश गंजडुंडवारा गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। तलाश के दौरान गनेंशपुर नहर क...