प्रयागराज, जून 16 -- सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के स्थानान्तरण में विसंगतियों के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया। अपर शिक्षा निदेशक की अनुपस्थिति में उप शिक्षा निदेशक सीएल चौरसिया को 13 सूत्रीय ज्ञापन देकर ऑनलाइन/ऑफलाइन स्थानांतरण की विसंगतियों को दूर करने की मांग की। प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव, प्रदेश महामंत्री राजीव यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, आय व्यय निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप आदि का कहना है कि 4512 विद्यालयों में से मात्र 3500 कॉलेजों ने ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए रिक्तियां प्रदर्शित की हैं। पोर्टल पर तकरीबन 75 हजार शिक्षकों में से लगभग 21 हजार शिक्षकों का डाटा गलत है। ...