फिरोजाबाद, अप्रैल 25 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत पात्रों को लाभ देने में बैंक शाखा प्रबंधक रुचि नहीं ले रहे हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए डीएम ने संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों को चेतावनी दी है। डीएम रमेश रंजन ने इस योजना के तहत अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसकी समीक्षा करने के लिए 29 नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। नोडल अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में छह आवेदन आए, लेकिन अभी तक सभी लंबित पड़े हैं। इसी प्रकार इंडियन बैंक में तीन आवेदन आए लेकिन अभी तक इन्हें भी स्वीकृत नहीं किया है। उपायुक्त उद्योग संध्या ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में केनरा बैंक द्वारा 220 आवेदन के सापेक्ष मात्र 14 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया है। वित्तीय वर्ष 2025- 26 में 69 आवेदन लंबित है। मात्र ...