पटना, जनवरी 2 -- लालू प्रसाद यादव की संपत्ति पर एक बार फिर सियासी बखेड़ा शुरू हो गया है। जनसंवाद कार्यक्रम में सवाल उठाए जाने पर डिप्टी सीएम सह भूमि सुधार व राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर आवदेन दिया गया तो लालू यादव की संपत्तियों की जांच होगी। डिप्टी सीएम के इस बयान पर सियासत तेज हो गई है। जदयू ने जांच की मांग तेज कर दी है तो राजद और कांग्रेस भड़क गई है। बीजेपी ने जदयू की मांग का समर्थन किया है। नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा इन दिनों राज्य में भूमि सुधार के लिए अभियान चला रहे हैं। जिलों में जन संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें अधिकारियों के सामने मंत्री लोगों की समस्याओं का सुनवाई करते हैं और ऑन द स्पॉट निदान का आदेश अधिकारियों को देते हैं। इसी दौरान डिप्टी सीएम से मांग की गई कि लालू प्रसाद यादव पर कई अव...