फरीदाबाद, मई 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्नातक में दाखिले के आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके तहत आवेदन के बाद छात्रों के दस्तावेज की वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी छात्र एवं छात्राओं से आवेदन के दौरान हुई गलतियों को दूर करने की अपील की है। यदि किसी छात्र का नाम मेरिट सूची में हैं और उसके आवेदन में किसी प्रकार की कोई कमी या गलती है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। उसका दाखिला कंफर्म नहीं होगा। स्मार्ट सिटी के महाविद्यालयों में 19 जून से स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। कॉलेज अब छात्रों के दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने मूल दस्तावेजों को लेकर कॉलेज पहुंचना होगा। उन मूल दस्तावेजों के अनुसार छात्रों के आवेदन की जांच की जाती है। यदि किसी प्रकार की कोई दिक्क...