प्रयागराज, अक्टूबर 22 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर को बीत गई। निवर्तमान अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने 22 सितंबर को इस्तीफा दिया था जो शासन ने 26 सितंबर को स्वीकार कर लिया था। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से उसी दिन नए अध्यक्ष के चयन के लिए विज्ञापन जारी हुआ था जिसमें 21 अक्तूबर की शाम छह बजे तक आवेदन मांगे गए थे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही प्रदेशभर के लाखों प्रतियोगी छात्रों की निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं। नए अध्यक्ष से आयोग के साथ ही लाखों प्रतियोगी छात्रों का भविष्य जुड़ा है। सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए कई चर्चित आईएएस अधिकारियों ने आवेदन किया है। कुछ ऐसे भी हैं जिनकी सेवानिवृत्ति जल्द होने व...