पूर्णिया, जून 25 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। स्पीड ब्रेकर हटाने को लेकर दिए आवेदन के बाद प्रशासन सख्त हुए और विभाग ने जेसीबी लगाकर सभी स्पीड ब्रेकर को हटा दिया। मामला पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के मंझैली बरसौनी सड़क मार्ग का है। बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के मंझैली चौक से बरसौनी चौक तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माणाधीन सड़क में अभी तक एक सौ से ज्यादा स्पीड ब्रेकर बनाया गया था। जिसको लेकर 17 जून को सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया कार्यपालक की अभियंता, जिलाधिकारी पूर्णिया, मुख्य अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग पटना सहित कई वरीय अधिकारी एवं सांसद विधायक को पत्र सौंपा गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आयी। वही विभाग के अधिकारियो ने मामले को संज्ञान में लेते हुए...