पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पब्लिक को परेशान नहीं करने की एसपी की स्पष्ट हिदायत के बाद भी जिले की पुलिस की कार्यशैली में तब्दीली नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला सहायक खजांची थाना के वीआईपी कॉलोनी माधोपाड़ा निवासी युवक सरफराज आलम का है। उसने एसपी को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। युवक ने बताया कि 19 जून की संध्या करीब 4:30 बजे एक मरीज के साथ सहायक खजांची थाना के कुन्डी पुल के समीप एक क्लिनिक पर वह गया था। वहां डॉक्टर एवं क्लिनिक के स्टाफ ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की एवं उसे बंधक बनाते हुए कुछ रूपये उससे छीन लिए। परिवार के सदस्यों एवं समाज के लोगों की पहल पर उसे छोड़ा गया। इसकी तत्काल शिकायत उसने फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी में की, परन्तु उसके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। युवक ने बताया है कि उसे इस ...