खगडि़या, अगस्त 9 -- बेलदौर । एक संवाददाता नगर पंचायत के शेरबासा निवासी शंकर यादव एवं सड़कपुर गांव निवासी स्वर्गीय विशुनदेव महतों के पुत्र शंकर कुमार ने शुक्रवार को एक दूसरे पक्ष के लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मारपीट करने की शिकायत की है। थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर निजी ट्रेवेल्स के प्रबंधक शंकर यादव ने सड़कपुर गांव निवासी मनोज महतों, शंकर महतों एवं नरेश महतों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अपने गांव में गाड़ी नंबर बीआर 19 पी 8818 को रोक कर वाहन के ठेकेदार, वाहन पर बैठे सवारी एवं स्वयं के साथ मारपीट करने की शिकायत की है। घटना शुक्रवार के दोपहर की बताई जा रही है। इसी क्रम में पंजाब से अपने घर वापस लौट रहे मधेपूरा जिला के आलमनगर थाना के सोनामुखी अठगामा निवासी सवारी ( पैसेंजर ) टुनटुन मंडल के पुत्र छविल कुमार मार...