बागपत, मई 20 -- उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (वढखएए 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को मंगलवार को समाप्त हो गई। दरअसल, परिषद ने इससे पहले दो बार तिथि को आगे बढ़ाया। अभ्यर्थी 20 मई तक अप्लाई कर सकते थे। उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन 20 मई तक संशोधन करने का मौका दिया गया था। प्रत्येक उम्मीदवारों ने अधिकतम तीन ग्रुपों में आवेदन किया। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी, उसके बाद उसे 10 मई तक बढ़ाया गया और फिर उसे 20 मई कर दिया गया। हर साल यूपी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स में डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा होती है। उत्तर प्रदेश में राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉड संचालित लगभग 1400 पॉलीटेक्निक में जिसमें 2 लाख 28 सीटों पर प्रवेश लिया जाता है। कम आवे...