सीतामढ़ी, दिसम्बर 4 -- सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर के मोरसंड स्थित उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम रिची पांडेय ने की। बैठक में मौजूद लोगों व जनप्रतिनिधियों की समस्या व सुझाव से अवगत हुए। इस दौरान जनता के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने स्थानीय अस्पताल में चिकित्सकों की कमी, इलाज में उदासीनता की बात रखी। जिलाधिकारी ने उपस्थित मेडिकल ऑफिसर को व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। कहा कि एसएफसी से अगर घटिया अनाज सप्लाई की शिकायत प्राप्त होती है तो इसकी तत्काल सूचना दें। ताकि उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि किसी भी आवेदन को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। साथ ही, श्रम कार्ड, खाद्यान्न की उपलब्धता, अस्पतालों में स्वास्थ्...