सीतामढ़ी, जुलाई 22 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता डीएम रिची पांडेय ने की। बैठक में विभिन्न विभागों की विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। योजनाओं के ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया। बैठक में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए फटकार लगायी। संबंधित विभागों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। डीडब्लूओ ने बताया कि कुल प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध लगभग 52 प्रतिशत का निष्पादन किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी 22 तरह की सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निष्पादन सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी पूरी गंभीरता के साथ करें। सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बीडीओ एवं सीओ से कॉर्...