बरेली, दिसम्बर 4 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। विकास भवन सभागार में छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत उच्च कक्षाओं की छात्रों की छात्रवृत्ति के अग्रसारण से संबंधित समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के स्तर से दशमोत्तर छात्रवृत्ति के फॉर्म अग्रसारित करने की तारीख 10 जनवरी 2026 है। अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें। छात्रों के आवेदन के तीन दिवस के भीतर अग्रसारित कर दें। इस समय अनुसूचित जाति वर्ग के 9441 में से 6104 छात्रों का डाटा और सामान्य वर्ग में 9073 छात्रों में से 5644 का डेटा फॉरवर्ड होने की प्रक्रिया में है। डीडीओ ने कहा कि यदि कोई तकनीकी दिक्कत हो तो समाज कल्याण विभाग से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...