लातेहार, सितम्बर 25 -- बेतला प्रतिनिधि। जंगली जानवरों द्वारा बीते वर्ष की धान-गेहूं-मकई आदि फसलों की बर्बादी के एवज में वन विभाग द्वारा लाभुक किसानों को मुआवजे का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। इससे किसानों में वन-प्रबंधन के प्रति घोर नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है। इसबारे में ग्राम अखरा के बुधन भुईंया,जगू भुईया, करार मियां,वशराज भुईंया, नेयमतली मियां,पोखरी के इस्राफील अंसारी,अतिफुर रहमान, जाहिद अंसारी, बिगन मियां,साकिर अंसारी,अकबर अंसारी,वसीक अंसारी आदि किसानों ने बताया कि उन्होंने जंगली जानवरों से फसलों की हुई बर्बादी के एवज में विभागीय मुआवजा भुगतान के लिए करीब एक वर्ष पूर्व वायरलेस कराने के साथ ही रेंज कार्यालय में लिखित आवेदन भी दिया है। पर आवेदन देने के एक वर्ष से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें अबतक कोई मुआवजा नहीं दिया है। इससे मु...