मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के नाम और पता में साइबर कैफे संचालक खूब गड़बड़ी कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर के छात्र का पता मोतिहारी कर दिया जा रहा है। कई छात्रों का नाम और लिंग भी बदल दिया गया है। साइबर कैफे से फार्म भरवाने वाले छात्र अब इस गड़बड़ी को ठीक कराने के लिए विवि के चक्कर काट रहे हैं। आवेदन में एडिट करने का विकल्प नहीं मिलने से छात्र परेशान हैं। विवि प्रशासन ने कहा है कि विद्यार्थियों को एडिट का विकल्प जल्द दिया जायेगा। बीआरएबीयू में अभी 1 लाख 30 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इनमें लगभग एक हजार छात्रों का नाम-पता गलत हो गया है। यहां तक कि विषय भी गलत भर दिये गये हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि जिन छात्रों को हिन्दी ऑनर्स में आवेदन करना था, उनका आवेदन हि...