मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आवेदन करने के बाद शनिवार को नवोदय की प्रवेश परीक्षा 1326 बच्चों ने छोड़ दी। परीक्षा में बच्चों की अनुपस्थिति इसबार सबसे अधिक रही है। पारू और साहेबगंज प्रखंड से फॉर्म भरने वाले सबसे अधिक बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। जिले में शनिवार को 9 केन्द्रों पर परीक्षा थी। 11.30 से आयोजित परीक्षा को लेकर 10.30 से बच्चों को प्रवेश कराया गया। हालांकि डीएन, मारवाड़ी समेत कई केन्द्रों पर 11.27 बजे तक बच्चे पहुंचते रहे। इन्हें भी प्रवेश दिया गया। समिति का निर्देश था कि 11.30 तक आने वाले बच्चों को भी प्रवेश दिया जाए। जो सिलेबस में था, उसी से पूछा गया सवाल मानसिक योग्यता परीक्षण सेक्शन को बच्चों ने कठिन बताया। इसमें लॉजिकल रिजनिंग, कनफर्मिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल से सवाल थे। इसी तरह मैथ में नंबर सिस्टम...