मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- मुख्यमंत्री सामूहिक शादी के लिए आवेदन के बाद भी 474 को योजना का लाभ नहीं मिला। दो चरणों में 1786 जोड़ों की शादी और निकाह की रश्म पूरी हुई है। चार दिसंबर को 1055 के सापेक्ष 820 की शादी हुई, जबकि पांच दिसंबर के आयोजन के लिए 1205 ने आवेदन फॉर्म जमा किया था। जिसमें 966 को ही योजना का लाभ मिल पाया है। शनिवार को समाज कल्याण विभाग में दोनों दिनों की शादियों के विवरण एकत्र किये गए। 474 आवेदनों के पूर्ण नहीं होने के प्रकरण में जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन का कहना है कि शत प्रतिशत शादी कभी नहीं हुई है। विभाग की ओर से पूरी तैयारी थी। 2260 जोड़ों की शादी करानी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...