प्रयागराज, अक्टूबर 18 -- प्रयागराज। समूह की महिलाएं बेहतरीन काम कर रही हैं। अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत होती है। प्रदेश सरकार ने इनके लिए नियम बनाए हैं। जिनके आवेदन पत्र जाएं, उन्हें बैंक तत्काल ऋण उपलब्ध कराएं। यह बातें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित सरस हाल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बैंक शाखा प्रबंधकों के सूक्ष्म वित एवं वित्तीय समावेशन विषय आयोजित कार्यशाला में कहीं। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में पिछले वित्तीय वर्ष की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। पिछले वित्तीय वर्ष में 7835 समूहों को सीसीएल से ऋण दिया गया। सीडीओ हर्षिका सिंह ने लक्ष्य पूरा होने पर हर्ष व्यक्त किया। डीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जि...