मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि अंचल के अधिकारी अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाएं। आवेदनों को अकारण व अनावश्यक रद्द नहीं करें। विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप लंबित आवेदनों का नियमानुकूल अविलंब निष्पादन करें। वे शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, लगान वसूली, ई-मापी, अभियान बसेरा-2, सरकारी भूमि का म्यूटेशन, जनशिकायत आदि की समीक्षा की गई। मंत्री ने म्यूटेशन मामलों की अंचलवार प्राप्त आवेदन, निष्पादन, लंबित आवेदन की समीक्षा की। इसमें खराब प्रदर्शन करनेवाले अंचलों के अधिकारियों को अविलंब सुधार लाने अथवा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी। खासकर मुशहरी, कुढ़नी एवं औराई अंचल का प्रदर्शन असं...