बोकारो, मई 7 -- बोकारो। डीआरडीए निदेशक मेनका की अध्यक्षता में मंगलवार को नेशनल ट्रस्ट एक्ट के आलोक में दिव्यागजनों को कानूनी संरक्षकता प्रमाण पत्र निर्गत करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर समिति की बैठक की गयी। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। नेशनल ट्रस्ट पोर्टल पर 7 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त है, जिनका समिति के द्वारा अवलोकन किया गया, जिसमें नेशनल ट्रस्ट एक्ट 1999 के तहत नियमानुसार दो प्राप्त आवेदक का सामाजिक जांच 15 दिनों के अंदर आशा लता, विकलांग विकास केंद्र बोकारो के द्वारा कराने का निर्णय लिया गया है। ताकि लीगल गार्जियनशिप में दिया जा सके। बैठक के दौरान स्वयं सेवी संस्था के नामित सदस्य अनीता अग्रवाल, शिक्षिका कुमारी कृष्ण दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...