पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा सरकारी व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाए रखने के मद्देनजर लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। बुधवार को जिला पदाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अमौर प्रखंड एवं अंचल के आरटीपीएस काउंटर का भौतिक निरीक्षण किया गया। मौके पर राजस्व अधिकारी अमौर को निर्देश दिया गया कि लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त सभी आवेदनों की जांच कर नियमानुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पादन करें तथा नियमित रूप से कार्यालय की साफ सफाई सुनिश्चित कराएं। जिला पदाधिकारी द्वारा बुधवार को अमौर अंचल के आरटीपीएस काउंटर का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में काउंटर एवं कार्यालय में गंदगी पायी गयी। जिसे यथाशीघ्र साफ-सफाई करने का निर्द...