मऊ, जुलाई 30 -- मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। सीडीओ ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि योजनापरक विभिन्न योजनाओं से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवेदकों को लाभ दिलाएं। बैठक में व्यापारियों ने जनपद में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया, जिसे सीडीओ ने पूरा कराने का आश्वासन दिया। औद्योगिक क्षेत्र के ऊपर से बिजली विभाग का 33000 वोल्ट का तार शिफ्ट किए जाने के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि जल्द ही पोल शिफ्टिंग का कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर के नालों की सफाई के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि नालों की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण करा लें। प्र...