रांची, नवम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। राज्य सरकार की ओर से 21 से 28 नवंबर तक आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को जिलेभर में विभिन्न प्रखंडों एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में शिविरों का सफल आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज़ों एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 19 स्थित सामुदायिक भवन कमन्ता में आयोजित शिविर का निरीक्षण उपायुक्त आर रॉनिटा ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय स्टॉलों पर मौजूद कर्मियों को सक्रिय रहकर कार्य करने, आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर ऑन-द-स्पॉट निष्पादन सुनिश्चित करने तथा लंबित मामलों को समयबद्ध रूप से निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने लाभुकों से संवाद कर सेवा गारंटी अधिनियम की उपयोगिता बताते हुए कहा कि सरकार का ...