आरा, सितम्बर 21 -- बिहिया, निज संवाददाता। राजस्व विभाग आपके द्वार महाअभियान के तहत अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित विशेष शिविर का औचक निरीक्षण सीओ रचना कुमारी ने किया। शिविर का निरीक्षण करते हुए शिविर स्थल पर स्थापित विभिन्न काउंटरों की जानकारी ली। उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का निष्पादन त्वरित गति से करें जिससे आम लोगों को अंचल कार्यालय अथवा जिला मुख्यालय अनावश्यक न आना पड़े। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे अपनी भूमि संबंधी समस्याओं, जैसे ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, छूटी हुई जमाबंदी का ऑनलाइन अंकन, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण के आवेदन शिविर स्थल पर ही प्रस्तुत करें। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...