रांची, नवम्बर 25 -- खूंटी, संवाददाता। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 से 28 नवंबर तक मनाए जा रहे "सेवा का अधिकार सप्ताह" के तहत मंगलवार को खूंटी जिलेभर के पंचायतों एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में सेवा शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इन शिविरों में आमजन को विभिन्न समयबद्ध सेवाएं उसी समय उपलब्ध कराई गईं तथा कई आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। मंगलवार को खूंटी प्रखंड के फूदी और मुरही पंचायत, कर्रा प्रखंड के लरता, लिमड़ा और उड़िकेल पंचायत, मुरहू प्रखंड के हस्सा और गुटूहातु पंचायत, अड़की प्रखंड के नौढ़ी और पुरनानगर पंचायत, तोरपा प्रखंड के उकडीमारी तथा ओकड़ा पंचायत, और रानियां प्रखंड के जयपुर पंचायत में शिविर आयोजित हुए। नगर पंचायत क्षेत्र में भी वार्ड संख्या 10 के सामुदायिक भवन अंजुमन इस्लामिया, वार्ड 11 के तोरपा रोड स्थित दयासागर अस्पताल ...