सीतापुर, नवम्बर 11 -- सीतापुर, संवाददाता। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश चतुर्वेदी व पुलिस टीम के द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से परिवहन कार्यालय के पास की फोटो कापी व ऑनलाइन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर कुछ लोगों के द्वारा डीएल, फिटनेस व अन्य कार्य के लिए आए परिवहन कार्यालय आए लोगों के गुमराह करने का काम किया जा रहा था। जिसे देख उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने कहा विभाग की सभी सेवाएं पूरी तरह से ऑनलाइन हैं। लिहाजा किसी भी आवेदक को अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति की बातों में आने की जरूरत नहीं है। आवेदक स्वयं या जन सुविधा केंद्रों से अपने आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद परिवहन कार्यालय के पटल पर जाकर अपना कार्य करवा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा किसी भी व्यक्ति के आवेदन ...