गया, अगस्त 30 -- आवेदक बुलेट और पिता फॉर्चुनर के नाम से आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन डोभी अंचल में आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन प्राप्त हुआ है आवेदन एक दूसरे आवेदन में आवेदक हवाझुझ और पिता का नाम क्विज लिखा डोभी अंचलाधिकारी ने थाना में प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन गया जी, प्रधान संवाददाता डोभी अंचल कार्यालय में बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत संचालित आरटीपीएस काउंटर पर दो संदिग्ध आवेदन प्राप्त हुए हैं। जांच में कार्यशैली की छवि खराब करने की मंशा सामने आयी है। दरअसल, 15 अगस्त को मिले एक आवेदन में आवेदक ने अपना नाम बुलेट लिखा है। पिता का नाम फॉर्चुनर और माता का नाम डिफेन्डर बताया गया है। आवेदक ने खुद को कोठवारा गांव, पंचायत-पचरतन और थाना क्षेत्र डोभी का रहने वाला बताया है। साक्ष्य के रूप में मोटरसाइकिल की तस्वीर लगी है। वहीं दूसरा आवेदन 1...