गढ़वा, नवम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलेभर में शुक्रवार से शुरू हुए आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों में आयोजित नागरिक सेवा शिविरों का सदर एसडीएम संजय कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने डंडा, मेराल और सदर प्रखंड में लगे शिविरों में पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल, शिकायत निवारण व्यवस्था व आवेदनों के संकलन की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि संबंधितकर्मी आवेदकों को हर हाल में पावती देना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने बताया कि इस बार शिविरों की मुख्य थीम "राइट टू सर्विस" है। इसलिए सभी व्यवस्थाओं को सेवा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप संचालित करना आवश्यक है। उन्होंने शिविर में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिया कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक आवेदन के बदले आवेदक को पावती अनिवार्य रूप स...