हरदोई, जनवरी 28 -- हरदोई। विवेकानंद सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने उद्योग विभाग एवं बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराएं। योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें। बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि ऋण आवेदनों के निस्तारण में अनावश्यक देरी न करें। आवेदकों की ऋण लेने में पूरी सहायता की जाए। कई बैंकों के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा मंडलायुक्त व प्रमुख सचिव को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। कहा, किमत्स्य पालकों को केसीसी पर ऋण उपलब्ध कराया जाए। समितियों के सभी सदस्यों की ईकेवाईसी करायी जाए। सीडीओ सौम्या गुरुरानी, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, एलडीएम अरविन्द रंजन, अन्य सम्बंधित अधिकारी व बैंक प्रतिनिधि रहे।

हि...