गंगापार, दिसम्बर 3 -- बहरिया विकास खंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र सिकंदरा में बुधवार को आविष्कार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बहरिया ब्लॉक के समस्त कंपोजिट तथा उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की सहभागिता रही। परीक्षा में अंग्रेजी व विज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा में लगे सभी शिक्षकों तथा समस्त एआरपी की उपस्थिति में संपन्न कराई गयी। उसके बाद कापी का मूल्यांकन एआरपी नेहा की उपस्थिति में परिक्षा मूल्यांकन में लगाए गये सभी शिक्षकों ने किया। मूल्यांकन के बाद टाप 25 बच्चों को चयनित करके समूहवार मौखिक परीक्षा कराई गयी। एआरपी अंशु तिवारी द्वारा सभी समूह के बच्चों से प्रश्न पूछा गया। इसके बाद टॉप 10 बच्चों को चयनित और पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...