मिर्जापुर, दिसम्बर 16 -- मिर्जापुर। चुनार के दुर्गाजी मोड़ स्थित डूडा आवास में बगैर आवंटन के रह रहे सौ से अधिक लोगों ने सोमवार को बेदखल किए जाने के विरोध में मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। कहा कि बेदखल करने से पहले उन्हें रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, अन्यथा वे कलक्ट्रेट पर क्रमिक धरना देने के लिए विवश होंगे। धरना देने वाले लोग महिलाओं और बच्चों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे है। सुबह ग्यारह बजे अचानक बड़ी संख्या में लोगों के कलक्ट्रेट आ जाने से प्रशासन भी सकते में पड़ गया। डीएम के निर्देश पर तत्काल सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...