फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 15 -- शमसाबाद, संवाददाता। नगर पंचायत के आधा दर्जन सभासदों ने बुधवार की दोपहर कार्यालय में पहुंचकर आवास सूची से नाम गायब होने पर विरोध जताया। इसको लेकर एक ज्ञापन सौंपा। सभासद खुशनवाज, उमेश चंद्र, शमीम मंसूरी, नितिन राजपूत ने आधा दर्जन सभासदों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर नगर पंचायत कर्मी पवन कुमार को एक ज्ञापन दिया। बताया कि नए परिसीमन में जोड़े गये नए वार्डो के मोहल्ला अलेपुर, मुबारकपुर में एक भी लाभार्थी का नाम पात्र सूची में नहीं जोड़ा गया। वार्डो में मात्र अभी तक आवास को लेकर दो ही सूची प्राप्त हुयी हैं। जबकि 15 वार्डो में 5 बार सूची प्राप्त हो चुकी है। गुस्साये सभासदों ने आवास की सूची से पात्रों के नाम न होने पर नाराजगी जतायी। नगर पंचायत कर्मी ने पूरे मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया। सभासदों ने आरोप लगाय...