मोतिहारी, दिसम्बर 20 -- चिरैया, निज संवाददाता। ग्रामीण आवास सहायक व बिचौलिए के सांठगांठ में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है, जो अब परत दर परत खुलने लगा है। प्रखण्ड के खड़तरी मध्य पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक और बिचौलिया द्वारा खड़तरी गांव की अनपढ़ महिलाओं का फर्जी खाता खुलवा कर राशि निकासी कर गबन करने का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि खड़तरी पूर्वी पंचायत के अहिरौलिया गांव से आवास राशि के गबन का मामला उजागर हुआ है। ग्रामीण आवास सहायक व बिचौलिए ने सांठगांठ कर प्रधानमंत्री आवास योजना के सही लाभुक के बदले दूसरे के खाते में राशि ट्रांसफर कर गबन कर लिया है। मामले को लेकर अहिरौलिया गांव निवासी संतोष कुमार की पत्नी पूजा कुमारी गुप्ता ने बीडीओ व सिकरहना एसडीएम सहित डीएम को आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि उनके नाम ...