नवादा, जुलाई 23 -- नारदीगंज, संसू प्रखंड की कहुआरा पंचायत के जनपुरा निवासी प्रह्लाद सिंह के पुत्र बिक्रम कुमार ने डीएम को आवेदन देकर पीएम आवास की तीसरी किश्त की राशि उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उन्हें पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2024-25 में योजना का लाभ मिला है। आवास निर्माण के लिए विभाग के माध्यम से दो किश्त की राशि मिली है। आवास निर्माण में पूरी राशि खर्च हो गई। अब तीसरी किश्त की राशि भुगतान करने में आवास सहायक नाजायज राशि की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इसके पहले भी आवास सहायक ने उनसे नाजायज राशि ली है। फोटो करने पर भी नजराने के तौर पर राशि की मांग करते हैं। हम गरीब परिवार हैं। ऐसे में आवास निर्माण के लिए तीसरी किश्त का भुगतान किया जाय। इधर, आवास सहायक कौशलेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है। ...