सीतामढ़ी, दिसम्बर 9 -- मोतिहारी, हिप्र.। चकिया प्रखंड के कुंअरपुर पंचायत के आवास सहायक सुबोध कुमार ने बीस हजार रुपये लेकर पीएम आवास दिया। वहां के मुखिया शशिभूषण सिंह ने शिकायत की। शिकायत पर निदेशक, लेखा प्रशासन व स्वनियोजन डीआरडीए से जांच करायी गयी। डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि जांच में मामला सही पाये जाने पर आवास सहायक के मूल वेतन से तीन वर्षों तक दस प्रतिशत कटौती का निर्देश दिया गया है। जांच में पाया गया मामला : गूगल पे से भेजे गये पैसा के स्लिप के संदर्भ में जांच करने पर पाया गया कि कुणाल कुमार सिंह के खाता से सुबोध कुमार के खाता में बीस हजार रुपये भेजा गया है। कुंअरपुर के निवासी कुणाल कुमार सिंह से पूछने पर उनके द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि आवास सहायक सुबोध कुमार को बीस हजार रुपये उधार दिया था। कुछ दिन के बाद पैसा मांगने पर कह...